Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नमाज पढ़कर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या

shot

shot

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर में मंगलवार की देर रात एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या (Shot) कर दी गई। नमाज पढ़ते समय बेटे से हुए झगड़े के बाद हमलावरों ने उसके पिता की हत्या की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

किदवई नगर गली नंबर चार निवासी निजामुद्दीन व्यापारी है। मंगलवार की रात को निजामुद्दीन पक्की मस्जिद से नमाज पढ़कर साइकिल से अपने घर जा रहा था। गली नंबर तीन में पहुंचते ही बाइक सवार तीन लोगों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद धारदार हथियार से गला काट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। वे निजामुद्दीन को लेकर ग्रीन नर्सिंग होम पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को अपने घर ले गए।

सूचना पर एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया मोके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जानकारी ली और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस वारदात को निजामुद्दीन के घर से 50 मीटर दूरी पर अंजाम दिया गया।

सीओ कोतवाली ने बताया कि मस्जिद में निजामुद्दीन के बेटे आमिर की नमाज पढ़ने को लेकर सलमान से कहासुनी हो गई थी। लोगों ने तब बीचबचाव करा दिया।

इसके बाद आमिर और निजामुद्दीन घर लौट रहे थे तो सलमान ने अपने साथियों के साथ हमला किया। गोली चलते ही आमिर मौके से भाग गया था। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Exit mobile version