उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चन्दौसी क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर दो सगे भाईयों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मौहल्ला विकास नगर निवासी प्रवेश चन्द्र अग्रवाल का पुत्र अभिषेक अग्रवाल उर्फ अमित लाला (35) चन्दौसी में बहजोई बस अड्डा के पास कंफेक्सनरी की दुकान करता है।
शुक्रवार देर रात अमित लाला के घर के ही सामने रहने बाले दो सगे भाईयों नवीन भारती व प्रवीन भारती ने उसको घर से बाहर बुलाया और पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत करने लगे, इसी दौरान कहासुनी हो जाने पर दोनों भाईयों ने रिवाल्वर से व्यापारी के सीने व सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
तेज रफ़्तार वाहन ने कार को मारी टक्कर, दो बहनों की मौत, भाइयों की हालत गंभीर
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर अमित लाला का नवीन भारती व प्रवीन भारती से विवाद था, इसी विवाद की वजह से अभिषेक अग्रवाल उर्फ अमित लाला की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने दोनाे भाइयों को गिरफ्तार कर आला कत्ल को बरामद कर लिया है।