लखनऊ। होलिका दहन और शब-ए-बरात के मौके पर मंगलवार शाम छह बजे से रात में कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था (Traffic Diversion ) बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से जाना होगा। एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454400517 पर संपर्क कर सकते हैं।
होलिका दहन के दौरान डायवर्जन व्यवस्था (Traffic Diversion) : इधर से नहीं जा सकेंगे
– कैसरबाग, अशोकलाट चौराहे से नजीराबाद चौराहे की तरफ।
– अमीनाबाद, छतरी वाला चौराहा से नजीराबाद चौराहे की ओर।
– गुइन रोड चौराहे से नजीराबाद चौराहे की तरफ।
– ख्यालिगंज तिराहे से नजीराबाद चौराहे की ओर।
– श्रीराम रोड तिराहा और कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहे की तरफ।
– चौक चौराहे से कोनेश्वर चौराहे की ओर।
इधर से जा सकेंगे
– लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर।
– पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्रीराम रोड या कैसरबाग बस अड्डा होते हुए।
– घंटाघर, रूमी गेट, चौकी चौराहा होकर।
शब-ए-बरात के लिए यातायात व्यवस्था (Traffic Diversion) : इन रास्तों से बचना बेहतर
– सीतापुर रोड से डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग से पक्का पुल की तरफ।
– हरदोई रोड से (रोडवेज बसों को छोड़कर) अन्य दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहे से बालागंज, चौक की ओर।
– कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर की तरफ रोडवेज बसें व भारी वाहन डालीगंज पुल से शाहमीना, पक्कापुल की तरफ।
– कैसरबाग बस अड्डा से हरदोई रोड की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें शाहमीना से पक्कापुल की ओर।
– कैसरबाग, हजरतगंज से शाहमीना तिराहा से पक्का पुल की तरफ।
– पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से पक्कापुल से चौक की ओर।
– नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहा से वाहन बड़ा इमामबाड़ा, पक्का पुल की ओर।
– कोनेश्वर चौराहे से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट) की तरफ।
– रकाबगंज पुल से नादान महल रोड (नक्खास) की ओर।
– राणा प्रताप चौराहे से आगे नया ओवर ब्रिज ढाल से ऐशबाग की तरफ।
– नाका चौराहा से बड़े वाहन, चार पहिया ऐशबाग पुल की ओर।
– दो पहिया वाहन मोतीनगर, राजेंद्र नगर चौराहे से आगे व ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की तरफ।
– हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की तरफ दो पहिया वाहनों के अलावा कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
– स्टेशन रोड, कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन मवैया तिराहे से एवरेडी, मिल एरिया की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– आलमबाग चौराहे से भारी वाहन (लंगड़ा फाटक) एवरेडी, मिल एरिया की ओर नहीं जा सकेंगे।
इधर से जा सकेंगे
– आठ नंबर चौराहा निरालानगर व आइटी होकर।
– बुद्धेश्वर, आईआईएम रोड, सीतापुर रोड होते हुए।
– डालीगंज पुल चौराहा से दाहिने आईटी चौराहा, निराला नगर, पुरनिया होकर।
– शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल काॅलेज, मेडिकल क्राॅस (चरक), कोनेश्वर चौराहा होते हुए।
– मेडिकल कॉलेज, चौक से कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होकर।
– नया पुल बंधा रोड, डालीगंज बाजार होते हुए।
– मेडिकल क्रॉस, चौक व नए पुल से होकर।
– चौक, बालागंज होते हुए।
– मेडिकल कॉलेज, नाका होकर।
-चारबाग, नत्था, मवैया होते हुए।
– रकाबगंज पुल, नत्था, मवैया होकर।
– मोतीनगर, राजेंद्र नगर व ऐशबाग स्टेशन रोड, भूसामंडी होते हुए।
– बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर।
– चारबाग, आलमबाग होते हुए।
– आलमबाग, बाराबिरवा के रास्ते जा सकेंगे।