उत्तर प्रदेश से सटे गाजियाबाद में रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से यातायात पुलिस के एक कांस्टेबल सहित तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस के कांस्टेबल और दो अन्य ने यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। कांस्टेबल विजय नगर बाईपास पर ड्यूटी पर तैनात था।
Budget 2021: वित्तमंत्री ने कहा- सरकार किसानों के लिए समर्पित, विपक्ष ने किया हंगामा
एसपी निपुन अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला हेड कांस्टेबल और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है।