Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रैफिक पुलिस ने कैब ड्राइवर के माफ किए सभी चालान, जानिए पूरा मामला

बचपन में हम सबने यह पढ़ा है कि ईमान से बड़ा कुछ नहीं होता, कई लोग इसे जीवन भर याद रखकर मिसाल कायम करते हैं। इसका ताजा उदाहरण नोएडा में दिखा, जब एक कैब चालक ने पैसे और गहने से भरा बैग उसके असली मालिक को वापस कर दिया।

इसके बदले में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी कैब चालक निर्मन यादव के जो भी चालान थे वो माफ कर दिए हैं। दरअसल, नोएडा के रहने वाली पूनम नाम की एक महिला ने एक यथार्थ हॉस्पिटल जाने के लिए कैब बुक की थी। कैब से उतरते वक्त पूनम अपना पर्स उठाना भूल गई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण कागज, गहने और पैसे थे।

जब महिला को पर्स के बारे में याद आया तो महिला परेशान हो गई.जिसे कैब चालक निर्मन यादव ईमानदारी दिखाते हुए वापस कर दिया।

किसान रैली में भाग लेने वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन

पूनम बताती है कि मैं नोएडा  में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करती हूं, शुक्रवार को मैं अपना पर्स कैब में भूल गई थी। जिसे निर्मन यादव ने वापस कर दिया। उनका मैं धन्यवाद देती हूं।

वहीं निर्मन यादव का कहना है कि किसी और की अमानत पर इंसान को अपनी नियत नही खराब करनी चाहिए। ईमानदारी हमेशा अच्छा फल देती है। उनका पैसा था तो उनको मैने वापस कर दिया।

Exit mobile version