Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महामहिम कोविंद के लखनऊ आगमन पर कल बदला रहेगा यातायात, यहां रहेगी रोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून यानी सोमवार की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से पहुंचने के बाद वो सड़क मार्ग के ज़रिए गवर्नर हाउस जाएंगे।

इस दौरान उनका काफिला लखनऊ के चारबाग हजरतगंज होता हुआ राजभवन जाएगा। वीवीआईपी दौरे के देखते हुए शहर में सड़कों पर कई जगह रूट डाइवर्जन रहेगा। विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जबकि कार्यक्रम के दौरान छोटे वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इन रास्तों पर रहेगा डाइवर्जन

कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बंथरा के जुनाबगंज मोड़ से सरोजनीनगर, अमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे। शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहे या शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे। बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे। रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेटिया, शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे।

पहली बार गांव पहुंचे राष्ट्रपति जन्मभूमि पर हुए नतमस्तक, मिट्टी का किया स्पर्श

जबकि सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईंगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे। कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे। फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे। बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहा से टेढ़ी पुलिया की ओर से भारी वाहनों पर रोक रहेगी।

छोटे वाहनों पर भी रहेगा प्रतिबंध

बाराबिरवा (बदनाम लड्डू) तिराहे से बौद्ध विहार मार्ग, अपोलो हॉस्पिटल कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात बंद रहेगा। डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक (सब्जी मंडी रोड) तिराहे से अपोलो हॉस्पिटल की ओर सामान्य यातायात का नहीं जा सकेगा। स्काई हिल्टन होटल तिराहे से अपोलो हॉस्पिटल की ओर सामान्य यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। नरायन इंस्टीट्यूट (फीनिक्स मॉल रोड) तिराहा से एसकेडी हॉस्पिटल तिराहे की तरफ सामान्य यातायात बंद रहेगा। बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर सामान्य यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।

SC में केंद्र ने कहा- मुद्दा पैसों का नहीं है, लेकिन 4 लाख का मुआवजा नहीं दे सकते

वहीं हजरतगंज, डीएसओ चौराहा से राजभवन की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। अमौसी एयरपोर्ट जाने वाला सामान्य यातायात वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहा से नहीं जा सकेगा। राष्ट्रपति के आवागमन के दौरान निर्धारित वीवीआईपी मार्ग पर आवश्यकतानुसार अल्प अवधि के लिए सामान्य यातायात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इन रास्तों से जा सकेंगे छोटे वाहन

बाराबिरवा (बदनाम लड्डू) तिराहा से पिकेडली तिराहा, लोकबंधु हॉस्पिटल या गीतापल्ली, बंगला बाजार चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक (सब्जी मंडी रोड) तिराहे से एसकेडी हॉस्पिटल तिराहा, लोकबंधु अस्पताल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। स्काई हिल्टन होटल तिराहे से लोकबंधु अस्पताल होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। नरायन इंस्टीट्यूट (फीनिक्स मॉल रोड़) तिराहा से लोकबंधु अस्पताल चौराहा, पिकेडली होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. हजरतगंज, डीएसओ चौराहा से सामान्य यातायात पार्क रोड, रॉयल होटल या सिसेंडी होकर गंतव्य को जा सकेगा। अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले सामान्य यातायात कॉमर्शियल मोड़ अमौसी एयरपोर्ट से आवागमन करेगा।

Exit mobile version