Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दर्दनाक हादसा: चलती बस में घुसा 80 फीट लंबा गैस पाइप, एक यात्री की गर्दन कटी

Accident

Accident

राजस्थान जिले के सांडेराव थाना इलाके में मंगलवार को हुये दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

हादसा फोरलेन पर हुआ। वहां डाली जा रही गैस पाइप लाइन का 80 फीट लंबा पाइप हाईड्रोलिक मशीन के ऑपरेटर की लापरवाही से बस के अंदर से आरपार हो गया। बताया जा रहा कि इससे एक यात्री की गर्दन कट गई और एक यात्री का सिर पूरी तरह से फट गया। हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद के बस के हालात देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया।

रोहित तिवारी मर्डर केस में पत्नी अपूर्वा शुक्ला को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पुलिस के अनुसार हादसा साण्डेराव से तीन किलोमीटर पहले पाली की तरफ हुआ। वहां फोरलेन हाईवे के पास लंबे समय से अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। मंगलवार शाम को करीब 4 बजे मारवाड़ जंक्शन से पूना जाने वाली निजी ट्रेवल बस इस हाइवे से जा रही थी। इसी दौरान वहां गैस पाइप लाइन डालने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का ऑपरेटर करीब 80 फीट लंबा एक पाइप बिना इधर-उधर देखें लापरवाहीपूर्वक मशीन चलाते हुए फोरलेन पर ले आया।

इसी दौरान वह पाइप वहां से गुजर रही निजी ट्रेवल की बस की खिड़की में घुस गया। बाद में वह बस को चीरता हुआ उसके आरपार हो गया। इससे बस में सवार में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार भंवरलाल प्रजापत और मैना देवी देवासी की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों ईसाली गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।

अनुष्का शर्मा की योगा फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

हादसे की सूचना पर सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों तथा घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हादसे के बाद वहां काफी जाम लग गया। उसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर खुलवाया।

Exit mobile version