जींद। जींद में शूगर मिल के निकट बीती रात हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में दोनों भाई कार के अंदर ही फंसकर रह गए। आस पास के लोगों ने किसी तरह से उन्हें निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जींद के गांव झांझ के निकट सोमवार रात को कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
बेंगलुरू हिंसा : दंगाइयों की संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई नीतिन व आयुश घर से यह कर निकले हम उचाना के पास एक ढाबे पर खाना खाकर अभी आ जाएंगे लेकिन रास्ते में ही उनका मन बदल गया और घर पर फोन कर कहा कि हमारा खाना घर पर ही बना दो हम घर पर ही खाएंगे। लकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। वापिस आते वक्त जब वह गांव झांझ के निकट पहुंचे तो अचानक ही सडक़ पर कोई जानवार हो गया और उसको बचाने में चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ की दूसरी साइड में चली गई।
जहां पर दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर से कार टकरा गई। टक्कर में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दोनों ही भाई गाड़ी के अंदर फंस गए। बाद में आसपास के लोगों ने दोनों भाइयों को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनके पिता कृष्णलाल छाबड़ा ने बताया कि उसका बड़ा लडक़ा नीतिन पढ़ाई पूरी करके बैंगलोर की आईटी कंपनी में नौकरी करता था। जबकि छोटा लडक़ा आयुश दिल्ली में बीटेक कर रहा था।
सुपर स्पेशिलियटी बाल रोग चिकित्सा संस्थान का निर्माण कार्य 30 तक करें पूरा : योगी
कोरोना के चलते दोनों भाई घर पर आए हुए थे। दोनों ने पिछले दिनों ही गाड़ी चलाना सीखा था। सोमवार रात को घूमते हुए उचाना ढाबे पर खाना खाने के लिए चले गए। जहां पर हादसे का शिकार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों मृतक अविवाहित थे। सदर थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
सदर थाना के जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि गाड़ी के आगे कोई बेसहारा पशु आया है। टक्कर से बचने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी साइड चली गई। उसी दौरान कैंटर से कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों भाईयों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।