Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर मां और बेटे की हुई मौत

train accident

train accident

फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव में मंगलवार देर शाम पटरी पार करते समय रेलगाड़ी से कटकर एक महिला और उसके बेटे की मौत गयी और बेटी जख्मी हो गयी है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और जख्मी दीपा का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एससी/एसटी कानून के तहत जमानत अर्जी पर सुनवाई की समय सीमा तय

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि अस्ती गांव के शरद पासवान की पत्नी सोनी अपने बेटे राज और बेटी दीपा को लेकर मंगलवार देर शाम मकरसंक्रांति का त्योहार मनाने अपने मायके परशुरामपुर जा रही थी। उन्होंने बताया कि तभी पटरी पार करते समय तीनों रेलगाड़ी की चपेट में आ गए, इस हादसे में महिला और उसके बेटे राज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टक्कर लगने से उसकी बेटी दीपा उछलकर काफी दूर गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है।

Exit mobile version