Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पलटी, तीन बच्चों समेत छ्ह की मौत

कार पलटी

कार पलटी

उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के सदर इलाके में आज तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन बच्चें समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये ।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पुलिस ने यहां कहा कि सदर थाना इलाके के बढया गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए।

बस्ती मर्डर केस: पुलिस एंकाउंटर में युवती का हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मी घायल

कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के रक्सेल निवासी अनिल मुंडन संस्कार करवाने के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे। जैसे ही वह बढया गांव के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई।

हादसे में शिवांगी (8), हिमांशु (3), उमेश (16), सावित्री देवी, सवरस्ती (67) और कमलावती समेत छह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए।

Exit mobile version