Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रेन की चपेट में आकर निजी कर्मी की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

train

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार में ट्रेन की चपेट में आने से निजी कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

थाना प्रभारी गोमतीनगर विस्तार ने बताया कि सरस्वतीपुरम खरगापुर निवासी 29 वर्षीय विकास सिंह प्रोइवेट कंपनी में कर्मी था। मंगलवार शाम करीब 7 बजे विकास अपने काम से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान खरगापुर रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रजिस्टार कानूनगो निलंबित

हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों व राहगीरों का जमावड़ा लग गया। घायल को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान घायल की सांसें थम गईं।

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

Exit mobile version