Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्राई ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया तरजीही प्लान के लिए जारी किया कारण बताओ नोटिस

Idea Vodafone

आइडिया वोडाफोन

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्रधिकरण (ट्राई) ने निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को उसके तरजीही प्लान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ट्राई ने कहा कि पेशकश में पारदर्शिता का अभाव है, ये गुमराह करने वाली है और नियामक सिद्धान्तों के अनुरूप नही है।

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शुमार : आगरकर

सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल को कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया गया है। एयरटेल ने ट्राई के आदेश का पालन करने की बात कही है और स्वेच्छा से अपनी प्लैटिनम पेशकश को भी संशोधित किया। इसलिए ट्राई उस पर जांच को आगे नहीं बढ़ा रहा है।

ट्राई ने वीआईएल को भेजे कारण बताओ नोटिस में कहा है कि अपेक्षाकृत अधिक डेटा स्पीड के साथ तरजीही 4जी नेटवर्क की पेशकश करना मौजूदा नियामक ढांचे के अनुरूप नहीं है।

शेन वॉर्न : पहली बार सचिन 10 साल के लग रहे थे, लेकिन मैदान के चारों तरफ मार रहे थे

ट्राई वोडाफोन आइडिया के प्रायरिटी प्लान रेडएक्स तथा भारती एयरटेल के प्लैटिनम प्लान की जांच कर रहा है। नियामक यह पता लगा रहा है कि प्रायरिटी प्लान के जरिये कुछ ग्राहकों को नेटवर्क में प्राथमिकता देने से कही बिना प्रीमियम सेवा वाले ग्राहकों की सेवाएं तो प्रभावित नहीं हो रही हैं। और क्या इनके तहत नियमों का किसी तरह का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है।

Exit mobile version