Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूमि पेडनेकर की हॉरर फिल्म दुर्गामती का ट्रेलर जारी

durgamati

दुर्गमती

नई दिल्ली| अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘दुर्गामती’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में माही गिल, जीशु सेनगुप्ता, करण कपाड़िया और अरशद वारसी जैसे सितारे काम करते नजर आएंगे।

फिल्म में भूमि पेडनेकर एक सरकारी अधिकारी की अनूठी भूमिका में नजर आएंगी जो एक भयावह साजिश का शिकार बन जाती है। फिल्म दुर्गामती के ट्रेलर में साजिश, ड्रामा और हॉरर का तड़का नजर आ रहा है। इस फिल्म को भारत सहित  200 देशों में 11 दिसंबर से देखा जा सकता है।

रेखा ने कपिल शर्मा की इंग्लिश का उड़ाया था मजाक

यह फिल्म अशोक द्वारा लिखित और निर्देशित है और विक्रम मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित है जिसे भूषण कुमार की टी-सीरीज बैनर के साथ-साथ अक्षय कुमार द्वारा केप ऑफ गुड फिल्म्स बैनर के तहत प्रस्तुत किया गया है। इससे पहले फिल्म का नाम दुर्गावती था जिसे बदलकर दुर्गामती कर दिया गया।

Exit mobile version