रांची। झारखंड के बोकारो में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) टल गया। दरअसल मंगलवार की शाम बोकारो में संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रैक्टर रेल पटरी और फाटक के बीच फंस गया था। उसी समय नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी। लेकिन ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा (Train Accident) टल गया।
डीआरएम मनीष कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बोकारो जिले के भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक बंद होने के दौरान एक ट्रैक्टर फंस गया। इसी दौरान यहां से नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22812) वहां से गुजर रही थी, लेकिन ड्राइवर ने सावधानी बरतते हुए ट्रेन की ब्रेक लगाई और ट्रेन रुक गई। जिसकी वजह से बड़ा रेल हादसा (Train Accident) टल गया।
रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन निलंबित
रेलवे अधिकारी ने बताया कि ये हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ था। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस यहां करीब 45 मिनट तक रुकी रही।
Gyanvapi Case: वादी राखी सिंह ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग, पत्र में लिखी ये बात
इस मामले में रेलवे अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन को निलंबित कर दिया है।