पुणे में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां के लोनावाला रेलवे स्टेशन पर जैसे ही यात्रियों से भरी इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पहुंची, उसके पिछले दो डब्बों की ट्रॉली पटरी से उतर गईं।
देखते ही देखते स्टेशन पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे की रिलीफ वैन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और यात्रियों को बाहर निकालने का काम जारी है।
कमजोर पड़ा तूफान ‘गुलाब’, कई मछुआरे लापता, तलाश जारी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह हादसा सुबह सात बजकर 50 मिनट पर हुआ। ट्रेन के पटरी से उतरने पर कई ट्रेनों का संचालन रुक गया।
रेलवे के अधिकारी लाइन की मरम्मत करके फिर से संचालन शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किन कारणों की वजह से हुआ।