Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन की पटरी कई जगह क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होने से बचा

Train tracks damaged

Train tracks damaged

उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन मिर्जापुर स्थित प्लेटफार्म नंबर दो पर रविवार दोपहर पटरी पर अचानक एक जानवर आ गया। सामने से आ रही मालगाड़ी के चालक ने इस दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगा दी।

इमरजेंसी ब्रेक लगते ही पटरी से चिंगारी निकलने लगी। पटरी पर व्हील बर्न हो गया। इससे कई स्थानों पर पटरी हल्की पिघल गई। कई स्थान पर छेद हो गए और स्पाट पड़ गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरी मरम्मत होने तक 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों को गुजारा जाएगा।

प्रयागराज से मालगाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की ओर जा रही थी। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दो नंबर मेन डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन आरपीएफ पोस्ट के पास पहुंची थी कि सामने कोई जानवर आ गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इससे ट्रेन आगे बरौधा जाकर रुकी।

फरार चल रहे है 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन की पटरियों से चिंगारी निकलने लगी। पटरी कई स्थानों पर पिघल गई। उस स्थान पर कासन लगाकर ट्रेन को गुजारा गया। 10 मिनट पर ट्रेन रवाना हुई। संयोग था कि पटरी पूरी तरह से नहीं गली या टूटी। नहीं तो ट्रेन पलटने का खतरा रहता।

यातायात निरीक्षक रेलवे मनीष कुमार यादव ने बताया कि प्रयागराज से मुगलसराय की ओर जा रही ट्रेन के सामने अचानक जानवर आने पर चालक ने ब्रेकिंग की। पटरी की मरम्मत होने तक ट्रेन को 130 की रफ्तार के स्थान पर 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजारा जाएगा।

Exit mobile version