Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 11 IPS का ट्रांसफर, कन्नौज SP के बाद DM भी हटाए गए

Transfer

Transfer

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शासन की ओर से रविवार को एक बार फिर  11 IPS अफसरों के तबादले (Transfer) कर दिए गए हैं। अधिकारियों के हुए तबादले के बाद कन्नौज एसपी (Kannauj SP) के अलावा डीएम (DM) को भी हटा दिया गया है। वहीं कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है। इसके साथ चित्रकूट (Chitrakoot DM) के जिलाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है।

शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक बीके मौर्या डीजी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किए गए हैं। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अनुपम कुलश्रेष्ठ को ADG ट्राफिक बनाया गया है।

मोहित अग्रवाल को ADG टेक्निकल सर्विसेज का चार्ज दिया गया है। वहीं भजनी राम मीणा का तबादला किया गया है। उन्हें एडीजी पीएसी पूर्वी जोन से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है। उधर, शफीक अहमद को भी पीटीसी सीतापुर से हटाकर फिलहाल वेटिंग में डाला गया है।

आज आयेगा ICSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट

राधे मोहन भारद्वाज को एसपी, पीटीएस जालौन से सेनानायक पीएसी इटावा बनाया गया है। हिमांशु कुमार को इटावा से सेनानायक पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। शालिनी सेननायक मुरादाबाद से सेनानायक गाजियाबाद पीएसी भेजी गईं हैं।

तो वहीं ADG एसके माथुर से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का चार्ज लिया गया है। अब उन्हें एडीजी मानवाधिकार का जिम्मा सौंपा गया है।

Exit mobile version