लखनऊ। नगर निगम परिणाम आने और आचार संहिता हटने के तीन दिन बाद कमिश्नरेट पुलिस में तबादला (Transfer) एक्सप्रेस रवाना कर दी गई। एक साथ 15 एसीपी के कार्यक्षेत्र बदल (Transfer) दिये गये। गाजीपुर व विभूतिखंड में तैनात रहे दो एसीपी को कार्यालय में स्थान दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक बाजारखाला के एसीपी सुनील कुमार शमा्र को चौक, मोहनलालगंज से राजकुमार सिंह को बाजारखाला, कैंट से अनूप सिंह को काकोरी, काकोरी से दिलीप कुमार सिंह को गाजीपुर, एसीपी लेखा नितिन कुमार सिंह को मोहनलालगंज, अनिद्य विक्रम सिंह को विभूतिखंड, अभिनव को कैंट।
एसीपी यातायात सैफुद्दीन बेग को एसीपी कानून एवं व्यवस्था, शिवाजी सिंह को एसीपी यातायात, स्वाती चौधरी को गोसाईंगंज से गोमतीनगर, विरेंद्र विक्रम को गोमतीनगर से मलिहाबाद, अमित कुमावत को बीकेटी से गोसाईंगंज और धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को यातायात से एसीपी बीकेटी बनाया गया है।
GIS की तरह भव्य होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन
वहीं गाजीपुर के एसीपी विजय राज सिंह को एसीपी कार्यालय और विभूतिखंड के एसीपी अभय प्रताप मल्ल को एसीपी लेखा के साथ यातायात का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।