Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 23 IPS का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Transfer

Transfer

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर शाम को 23 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण (IPS Transfer) किया है। पुलिस मुख्यालय से मिली सूची के अनुसार, जिन आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण (IPS Transfer) हुआ है। उनमें सबसे पहले कानपुर सर्वानंद सिंह यादव को उप निदेशक, यातायात लखनऊ बनाया गया है।

रमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, राजेश यादव को साइबर क्राइम थाना लखनऊ, बबिता साहू को पुलिस अधीक्षक प्रशासन पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया है। लाल साहब यादव को आर्थिक अपराध अनुसंधान लखनऊ, ओम प्रकाश यादव को सेनानायक एसएसएफ, महात्मा प्रसाद पुलिस अधीक्षक, एनसीआरबी, डा0 भीम प्रिय अशोक, को पुलिस अधीक्षक खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ बनाया गया है।

इसी तरह अरविन्द मिश्रा को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना कानपुर नगर, अनिल कुमार सिंह को 25वीं वाहिनी पीएसी इटावा, श्रवण सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, हफीजुर रहमान को आर्थिक अनुसंधान संगठन लखनऊ, केशव चन्द को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, राजधारी चौरसिया इओडब्ल्यू, प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक विशेष जांच।

उत्तर प्रदेश से व्यापारिक संबंध मजबूत करेगा फ्रांस

लखनऊ गिरिजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार राय को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़, शिवाजी पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर, आदित्य कुमार को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, प्रेमचन्द्र को उप्र पुकिलस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, श्रीचन्द्र प्रकाश शुक्ला विशेष अनुसंधान शाखा लखनऊ और दयाराम को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ बनाया गया है।

Exit mobile version