Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

28 वरिष्ठ PCS अफसरों के ट्रांसफर, वंदना त्रिवेदी बनी हरदोई की ADM

Transfer

Transfer

प्रदेश सरकार ने एक आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। ये सभी उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं। इन अधिकारियों के तबादले भी गुपचुप तरीके से किए गए। इसकी जानकारी भी विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर नहीं दी गई। पीसीएस से आईएएस प्रमोट हुई निधि श्रीवास्तव को अपर निदेशक मंडी परिषद लखनऊ में तैनाती की गई है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

-पीसीएस वंदना त्रिवेदी हरदोई की ADM FR बनाई गई

-पीसीएस ममता मालवीय अपर नगर आयुक्त मेरठ बनी

-पीसीएस प्रदीप ADM नजूल अधिकारी इलाहाबाद बने

-पीसीएस अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त गाज़ियाबाद बनाए गए

-पीसीएस संजय कुमार हरदोई से FR लखीमपुर खीरी बनाए गए

संयुक्त राष्ट्र में गुंजेगी भारत की बेटी की आवाज, भविष्य की दुनिया की पेश करेगी तस्वीर

-पीसीएस योगेंद्र कुमार आगरा से ADM FR गाज़ियाबाद बने

-पीसीएस चंद्रपाल डिप्टी डायरेक्टर मंडी झांसी से मेरठ विकास प्राधिकरण सचिव बने

-पीसीएस अवधेश कुमार मिश्रा से बिजनौर से DDC बहराइच बने

-पीसीएस यश वर्धन श्रीवास्तव एडीएम गाज़ियाबाद से ADM FR आगरा बने

-पीसीएस अजय कुमार सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल से एडीएम प्रशासन आगरा बनाए गए।

-पीसीएस अंजनी कुमार सिंह एसडीएम अलीगढ़ से आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए।

-पीसीएस से आईएएस प्रमोट हुई निधि श्रीवास्तव को ADM E आगरा से अपर निदेशक प्रशासन मंडी लख़नऊ बनाई गई।

Exit mobile version