Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने किए 4 IAS व 3 PCS अफसरों के तबादले

Transfer

Transfer

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने चार आईएएस (IAS) अफसर व तीन पीसीएस (PCS) अफसरों को नई तैनाती (Transfer) दी है। जिसमें आईएएस अफसर एसवीएस रंगा प्रतीक्षारत से सदस्य राजस्व परिषद (न्यायिक) लखनऊ में नई तैनाती दी गयी है।

इसके अलावा आईएएस अफसर सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव नगर विकास, दिनेश कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा व धर्मेंद्र प्रताप सिंह (दिल्ली प्रतिनियुक्ति से लौटकर प्रतीक्षारत) को विशेष सचिव नगर विकास में नई तैनाती दी गयी है।

सीएम धामी ने हनुमान मंदिर में टेका मत्था, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

इसके साथ ही पीसीएस अफसर डा. वैभव शर्मा को एडीएम एफआर रामपर से एडीएम न्यायिक अम्बेडकर नगर, हेम सिंह सिटी मेजिस्ट्रेट रामपुर से एडीएमएफआर रामपुर, क्रांति शेखर ओएसडी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से सिटी मेजिस्ट्रेट रामपुर में नई तैनाती हुई हैं।

Exit mobile version