Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 6 PPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, सात जिलों के CMO भी बदले

Transfer

Transfer

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार तबादले हो रहे हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य सात जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) और छह पीपीएस (PPS) अफसरों का स्थानांतरण (Transfer) किया है। इससे पहले 10 पुलिस उपाधीक्षकों को तबादला हुआ था।

शासन की ओर से किए गए तबादले में निष्ठा उपाध्याय को पुलिस उपाधीक्षक एनटीएफ गोरखपुर बनाया गया है। इससे पहले वह इसी जिले में 26वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थीं।

इनके अलावा शैलेंद्र सिंह परिहार पुलिस उपाधीक्षक कासंगज से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक एनटीएफ मेरठ, राजकुमार त्रिपाठी को सोनभद्र से एनटीएफ वाराणसी, इरफान नासिर खान को एटा से एनटीएफ आगरा, राजवीर सिंह गौर को फतेहगढ़ से एनटीएफ मुख्यालय लखनऊ और अमर बहादुर को एनटीएफ मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। इससे पहले वह 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में तैनात थे।

सात जिलों में बदले गए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) 

पीपीएस अफसरों के तबादले के बाद स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल हुआ है। शासन ने सात जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी का तबादला किया गया है। इनमें डॉ. नरेश अग्रवाल को मऊ भेजा गया है।

इससे पहले वह झांसी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी थे। संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल से डॉ. रामकिशोर गौतम को मुख्य चिकित्साधिकारी शाहजहांपुर, डॉ.गीताराम को मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा बनाया गया है।

जहां दिखे वीणा के तार, वहां गूंजेंगे स्वर साम्राज्ञी के भजन

इससे पहले वे हापुड़ में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। डॉ. राजेश कुमार तिवारी को हरदोई का मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ.अवधेश कुमार यादव को बाराबंकी का मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. राजेश झा देवरिया का मुख्य चिकित्साधिकारी और डॉ. रूद्र प्रसाद मिश्रा को बस्ती का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।

Exit mobile version