Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सात जिलों के डीएम समेत आईपएएस अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Transfer

यूपी मेंसात जिलों के डीएम का तबादला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार रात 7 जिलों के डीएम सहित कई आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया। इसके बाद एडीजी स्तर के 7 आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए। इनमें गोरखपुर, कानपुर, आगरा जोन के एडीजी बदल दिए गए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अखिल कुमार को एडीजी गोरखपुर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दावा शेरपा एडीजी सीबीसीआईडी बनाए गए हैं।

इनके अलावा भानु भास्कर को एडीजी कानपुर जोन, राजीव कृष्णा को आगरा जोन भेजा गया है। जय नारायण सिंह एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बने हैं, अजय आनंद एडीजी, पीएसी भजे गए हैं। बीके सिंह का दोहरा चार्ज समाप्त हो गया है। बीके सिंह अब सिर्फ एडीजी सुरक्षा बने हैं।

मरीज से मिलने आए तीमारदारों के साथ KGMU के गार्डों ने की मारपीट, एक गिरफ्तार

बता दें अखिल कमार और भानु भास्कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं और गुरुवार को ही उन्होंने डीजीपी मुख्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई। 1994 बैच के अखिल कुमार जल शक्ति मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर तैनात थे। वहीं 1996 बैच के भानु भास्कर केंद्रीय प्रतिनियुक्त के दौरान सीबीआई में आईजी पद पर तैनात थे।

ट्रांसफर लिस्ट

अखिल कुमार- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से एडीजी, गोरखपुर जोन

भानु भास्कर- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से एडीजी, कानपुर जोन

राजीव कृष्ण- एडीजी, डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद से एडीजी, आगरा जोन

जय नरायण सिंह- एडीजी कानपुर जोन से एडीजी, पीटीसी मुरादाबाद

दावा शेरपा- एडीजी गोरखपुर जोन से एडीजी, सीबीसीआईडी

अजय आनंद- एडीजी आगरा जोन से एडीजी, पीएसी मुख्यालय, लखनऊ

विनोद कुमार सिंह- एडीजी पीएसी, मुख्यालय लखनऊ से एडीजी, सिक्योरिटी, लखनऊ

Exit mobile version