लखनऊ। यूपी में बुधवार को छह आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले (Transfer) र दिए गए हैं। दो जिलों पीलीभीत और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं।
आईपीएस अतुल शर्मा एसपी चित्रकूट को पीलीभीत का नया SP बनाया गया जबकि आईपीएस वृंदा शुक्ला को चित्रकूट की नई पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
आईपीएस आकाश कुलहरी डीआईजी फायर सर्विस से अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने।
आईपीएस जुगल किशोर डीआईजी टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस बनाए गए।
MCD Election: ‘कमल’ से आगे निकली ‘झाड़ू’, AAP को 119 सीटों पर बढ़त
आईपीएस दिनेश कुमार पी को एसपी पीलीभीत से डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया।
आईपीएस अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाए गए हैं।