Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में दो IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, ये ADG होंगे रिटायर

Transfer

Transfer

उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी करप्शन विभाग में ड़ेढ साल से तैनात रहे एडीजी जकी अहमद को गृह विभाग ने हटा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जकी अहमद पर विभाग के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप है। एडीजी एंटी करप्शन विभाग से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है।

उनके स्थान पर अपर पुलिस महानिदेशक व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आवास निगम लखनऊ के साथ हरिराम शर्मा को एंटी करप्शन शाखा का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है। इसके अलावा यूपी कैडर के दो डीजी स्तर गुरुवार को रिटायर्ड होंगे। इनके स्थान पर प्रमोट होकर दो एडीजी स्तर के अफसर डीजी बनेंगे।

डीजीप पॉवर कॉपोरेशन विभाग में तैनात कमल सक्सेना, डीजी कोऑरेटिव सेल एके पांडा गुरुवार को रिटायर होंगे। इसके स्थान पर एडीजी रेणुका मिश्रा और बीके मौर्य डीजी पद पर प्रमोद होंगे। इसके अलावा डीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री जल्द ही केन्द्र के लिए रिलीव होंगे। एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत भी जल्द ही डीजी पद पर प्रमोट होंगे।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय का ऐलान, बिना वैक्सीनेशन के स्कूलों में नहीं होगी एंट्री

उत्तर प्रदेश पुलिस के डेढ़ दर्जन पीपीएस अफसर का प्रमोशन होगा। डीएसपी से एएसपी के पद डे़ढ दर्जन अफसर प्रमोद होंगे। सीएम योगी के अनुमोदन के बाद जल्द ही प्रमोशन की सूची जारी हो सकी है।

Exit mobile version