Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मीन राशि में राहु का गोचर, इन राशियों का अचानक चमकेगा भाग्य

Rahu

Rahu

ज्योतिष शास्त्र में दो ग्रह छाया ग्रह कहलाते हैं, ये हैं राहु (Rahu) और दूसरा है केतु। इन ग्रहों का भौतिक अस्तित्व नहीं होता, और ये सूर्य और चंद्र के परिक्रमा पथ के कटान बिंदु होते हैं। लेकिन इनका ज्योतिष के साथ ही आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टिकोण भी बहुत महत्व है। शनि के बाद राहु ही सबसे धीमा चलनेवाला ग्रह है। यह एक राशि में लगभग अठारह माह तक रहता है। यह हमेशा वक्री चाल चलता है और शनि के समान फल देनेवाला माना जाता है। अगले महीने 30 अक्टूबर की दोपहर 2:13 बजे राहु अपनी वक्री चाल चलते हुए मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा। इसके गोचर का कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। आइये जानते हैं राहु का जातकों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

राहु (Rahu) का महत्व

वैदिक ज्योतिष में राहु (Rahu) को पाप ग्रहों में शामिल किया गया है और सामान्य तौर पर अशुभ फल देने वाला माना गया है। लेकिन कई मामलों में राहु के शुभ फल भी मिलते हैं। जैसे, राजनीति में करियर बनाने के लिए राहु का अच्छी स्थिति में होना जरुरी होता है। वायु तत्व राहु सांसारिक इच्छा, प्रसिद्धि, लालच, भ्रम और उच्च बुद्धि का कारक माना जाता है। टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर, आईटी, डेटा आदि इससे जुड़े क्षेत्र हैं।

राहु (Rahu) लोगों को गलत तरीके से भी सफलता हासिल करने की बुद्धि देता है। साथ ही यह लोगों को कल्पना की दुनिया में रहने के लिए प्रेरित करता है। जीवन में अचानक घटनेवाली घटनाओं के लिए राहु ही जिम्मेदार होता है। अगर शुभ स्थितियों में हो, तो अचानक धन लाभ, करियर में तरक्की आदि दे सकता है। आमतौर पर राहु (Rahu) तीसरे भाव, छठे भाव, दसवें भाव और ग्यारहवें भाव में शुभ फल प्रदान करता है। आइये जानते हैं कि किन राशियों के लिए राहु का गोचर सकारात्मक रह सकता है।

वृषभ राशि

राहु का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा जो आपके लिए अत्यंत शुभ फल प्रदान करेगा। वृषभ धन का प्रतीक है और राहु यहां धन की वर्षा कर सकते हैं। इस गोचर के दौरान वृषभ राशि के लोगों को शानदार धन वृद्धि और व्यापार में अचानक लाभ का अनुभव होगा। आपको विभिन्न स्रोतों से आमदनी होगी और आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। पिछली योजनाओं में कामयाबी मिलेगी और मेहनत का फल मिलने का समय होगा। कारोबारियों को उत्तम आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और नेतृत्व के मौके मिलेंगे। इस राशि के नेताओं के लिए यह शुभ समय है।

मिथुन राशि

इस राशि के लिए राहु का गोचर दशम भाव में होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएंगे। आपको अचानक नई जिम्मेदारी मिल सकती है या तरक्की हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और लोग आपका अनुसरण करेंगे। आप अपनी ऊर्जा और रचनात्मकता के जरिए ऑफिस में अपनी स्थिति मजबूत करेंगे। कारोबारियों को भी लाभ होगा। आप अपनी बुद्धि से तमाम मुश्किलें हल कर लेंगे। वाहन, संपत्ति आदि के मामले में खर्च बढ़ सकता है। विलासिता की चीजों पर सोच-समझकर पैसे खर्च करें। मीडिया, मनोरंजन और आईटी क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए ये समय बहुत शुभ रहेगा।

तुला राशि

इस राशि के जातकों के लिए राहु छठे भाव में गोचर करेंगे। इस अवधि में आपके कारोबार का विस्तार होगा। नौकरी करनेवालों की तरक्की हो सकती है या विदेश में काम करने का मौका मिल सकता है। ऑफिस में आपके विरोधियों को नुकसान होगा और आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है। लोन लेने से बचें और अगर लेना पड़े, तो सिर्फ उतना लें, जितना जरुरी हो। आपको लोन मिलने में दिक्कत नहीं होगी, लेकिन बाद में इसे चुकाना भारी पड़ सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिलेगी।

Exit mobile version