इस बार करवा चौथ बहुत ही विशेष होने वाला है क्योंकि इससे ठीक एक दिन पहले प्रेम, सौंदर्य, कला, धन और वैभव का कारक माने जाने वाले ग्रह शुक्र (Shukra) का गोचर होने जा रहा है। शुक्र नौ अक्टूबर को कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। शुक्र का गोचर रिश्तों, आर्थिक स्थिति और सुख-सुविधाओं को प्रभावित करता है। इस बार शुक्र (Shukra) का गोचर तीन राशियों के लिए बड़ा लाभकारी रहने वाला है, तो आइए जानते हैं कि ये तीन राशियां कौनसी हैं।
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र (Shukra) का गोचर विशेष साबित होने वाला है। करियर में तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं। नौकरी या बिजनेस की शुरुआत करने की चाह रखने वाले जातकों को ये समय अच्छा है। धन लाभ और आय में बढ़ोतरी हो सकती है।
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को शुक्र (Shukra) का गोचर आर्थिक रूप से मजबूत कर सकता है। जातकों की मेहनत रंग ला सकती है। अधूरे काम बन सकते हैं। आय के नए सोर्स मिल सकते हैं। पुराना उधार वापस मिल सकता है। नए काम की योजना बनने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है। सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है।
मिथुन राशि (Gemini)
शुक्र (Shukra) का ये गोचर मिथुन राशि के जातकों को बहुत ही शुभ फल दे सकता है। आर्थिक हालात सुधर सकते हैं। व्यापार में अचानक लाभ हो सकता है। संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। प्रेम जीवन में नया उत्साह आएगा। कोई पुराना पैसा वापस मिल सकता है।