Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बम्लेश्वरी मंदिर में दर्दनाक हादसा, रोपवे ट्रॉली टूटकर 100 फिट नीचे गिरी, एक की मौत

ropeway trolley collapsed

ropeway trolley collapsed

छत्तीसगढ़ के मशहूर डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित रोपवे की ट्राली अचानक टूटकर 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इससे ट्रॉली में सवार एक मजदूर की अत्यधिक ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई।

हादसे के बाद पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना बीते 17 फरवरी की शाम करीब 7.30 बजे हुई थी।

राजनांदगांव के एएसपी कविलाश टंडन ने बताया कि पुलिस रोपवे ट्रॉली के अचानक टूटकर नीचे गिरने की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के दिन मजदूर गोपीराम पड़ोती मंदिर का सामान लेकर लौट रहा था। इसी दौरान हवा में झूलती ट्रॉली अचानक टूट कर लगभग 100 फीट नीचे खाई में गिर गई।

26 फरवरी को भारत बंद में व्यापारियों के सहयोग के लिए चेतना रथ रवाना

अचानक ट्रॉली टूट जाने से उसमें सवार मजदूर गोपीराम गहरी खाई में गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग उसे घायल समझ फौरन अस्पताल ले गए थे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की गहनता से छानबीन कर रही है। दुर्घटना के चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष रघुवर अग्रवाल और मंत्री नवनीत तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

मां बम्लेश्वरी मंदिर के लिए चलने वाले रोपवे की ट्रॉली अचानक टूट कर कैसे गिर गई, इस घटना की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version