बिजनौर। धामपुर-मुरादाबाद रेल मार्ग पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। रेलवे पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। आरपीएफ चौकी धामपुर पर तैनात देवेंद्र चौहान ने बताया रेलगाड़ी के ड्राइवर ने एक व्यक्ति को ट्रेन से टकराने की सूचना रेलवे स्टेशन पर दी थी।
जिसकी सूचना पर आरपीएफ जीआरपीएफ व धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति की पहचान करने में जुटी। मृतक व्यक्ति की जेब से कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे मृतक की पहचान हो सके।
विराट कोहली ने इस टीम को बताया टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार
आरपीएफ के प्रभारी विकल चौधरी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।