अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की देर रात को शेरपुर पारा के निकट ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत होने पर घटनास्थल पर पिकप सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकप के परखच्चे उड़ गए।
घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य के लिए बीकापुर कोतवाली पुलिस की टीम एवं डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। जो लोग घायल हैं उन्हें निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
सीओ ने बताया कि पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 42 बीटी 7075 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप गाड़ी ट्रक में जा टकराई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में फैली दहशत
पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी एवं बीकापुर के कोतवाल श्याम सुंदर पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में फंसे शव को बाहर निकलवाने का कार्य शुरू किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित शेरपुर पारा के निकट तेज रफ्तार से आ रही ट्रक व पिकअप आमने सामने भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत होने की सूचना मिली है।