गाजियाबाद। देश की पहली रैपिड रेल (RapidX Rail) आज यानी शनिवार से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में पटरी के लिए तैयार है। आज से पहली बार आम लोग इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। 17 किलोमीटर लंबे पहले खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनें ( RapidX Rail ) सुबह 6 बजे से आम लोगों के लिए शुरू हो गई है, जो रात 11 बजे के बीच संचालित रहेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। आइये जानते हैं कि इस ट्रेन के सभी स्टेशन और उनके किराये के बारे में…
रैपिड ट्रेनें ( RapidX Rail ) शुरुआत में हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी, हालांकि भविष्य में आवश्यकता के आधार पर इसमें बदलाव हो सकते हैं। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किमी लंबा है, लेकिन अभी ट्रेन सिर्फ 17 किलोमीटर तक के रूट पर शुरू की गयी है। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदिनगर से होते हुए दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय कम से कम 1 घंटे में तय करेगी।
यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर के रूट पर ही चलेगी। ट्रेन के चरण में पहले चरण में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन यानी कुल 5 स्टेशन बनाए गए हैं।
रैपिडएक्स ट्रेन ( RapidX Rail ) का किराया
-रैपिडएक्स ( RapidX Rail ) टिकट मेट्रो की तरह काउंटरों, टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीद पाएंगे
-रैपिडएक्स ( RapidX Rail ) के स्टेंडर्ड क्लास में किराया 20 रुपये से शुरू
-रैपिडएक्स ( RapidX Rail ) के प्रीमियम क्लास में किराया 40 रुपये से शुरू
देश को मिली पहली रैपिडएक्स ट्रेन, PM मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ की ‘नमो भारत’ की सवारी
-स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपये
-प्रीमियम क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 100 रुपये
-90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे
-यात्री अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे