Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुद्राक्ष की माला में 8 लाख का सोना छिपाकर बनारस पहुंचा यात्री, कस्टम ने किया जब्त

8 lakh gold seized

8 lakh gold seized

वाराणसी एयरपोर्ट पर रविवार शाम कस्टम विभाग ने 167 ग्राम सोना पकड़ा। शारजाह से आई फ्लाइट में यात्री के पास से 8 लाख 37 हजार रुपये का सोना बरामद किया गया है।

यात्री ने रुद्राक्ष की माला पहनी थी। उसके दानों के आगे-पीछे कटोरी के रूप में सोना लगा था। कस्टम अधिकारियों से पूछताछ के बाद 20 लाख रुपये से कम कीमत का सोना होने के कारण उसे छोड़ दिया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 1184 से उल्हास नगर, मुंबई निवासी यात्री जितेश वलीचा के पास से सोना पकड़ा गया है। यात्री ने रुद्राक्ष की माला के 64 दानों के बीच में आगे पीछे 124 कटोरी के रूप में इसे लाया गया था। कस्टम ने जब इसका वजन कराया तो 167.450 ग्राम सोना निकला।

बिकरू कांड: विकास दुबे के सात मददगार गिरफ्तार, असलहों का जखीरा बरामद

सहायक आयुक्त कस्टम प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विमान यात्री के गले में रुद्राक्ष माला जब उतारवा कर उसका वजन कराया गया।

Exit mobile version