Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शरारती तत्वों पर नहीं लगाई जा सकती है राजद्रोह की धाराएं : कोर्ट

राजद्रोह की धाराएं

राजद्रोह की धाराएं

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर फेसबुक पर फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोपी व्यक्ति को जमानत दे दी है। इसके साथ ही कहा कि देशद्रोह का कानून शरारती तत्वों को सबक सिखाने के लिए लागू नहीं किया जा सकता है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा ने कहा कि सार्वजनिक शांति भंग करने या हिंसा का सहारा लेने के लिए उकसाने के आरोपी पर राजद्रोह का कानून लागू नहीं किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड ने 75 जिलों में जारी किए 8514 एग्जाम सेंटर की लिस्ट

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 21 वर्षीय एक मजदूर ने अपने फेसबुक पेज पर एक फर्जी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टैगलाइन ‘दिल्ली पुलिस में बगावत, 200 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा’ लिखा था। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने प्रदेश के खिलाफ असंतोष फैलाने के इरादे से न सिर्फ सनसनीखेज फेसबुक पोस्ट की, बल्कि जालसाजी भी की है। अदालत ने आरोपी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी।

Exit mobile version