Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सांसद, पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे हैं देशद्रोह के मामले : संजय राउत

संजय राउत Sanjay Raut

संजय राउत

 

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव अपनी बात रखते हुए कहा कि आज ऐसे लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए सरकार को फटकार लगाई है, जो विरोध जता रहे हैं। किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए राउत ने कहा कि सांसद, पत्रकारों पर देशद्रोह के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

आप इनके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। राउत ने एक जाने-माने पत्रकार के व्हाट्सएप चैट के सार्वजनिक हो जाने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने (पत्रकार) ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन किया है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आप इनके खिलाफ कौन सा मामला दर्ज करने वाले हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।

गणतंत्र दिवस के दौरान देश में हुई घटना पर उन्होंने कहा, यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए कि किसने लाल किले पर चढ़कर हंगामा खड़ा किया, वह किसके करीब है..और क्यों उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। राउत ने यह भी कहा कि कंगना रनौत को किस बात की इतनी छूट मिलती है। इससे पहले सीपीआई के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने भी किसानों के मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर चुके हैं।

Exit mobile version