घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करवाने के लिए कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो उनके लिए कश्मीरी हलवा (Kashmiri Halwa) तैयार कर सकते हैं। यह एक कश्मीरी होममेड डेजर्ट है जिसे पकाने में मुश्किल से आधा घंटा लगता है। यह सॉफ्ट, गरमागरम डेजर्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक की ऑल-टाइम फेवरेट डिश है। इसे ओट्स, दूध, सूखे मेवे और केसर से बनाया जाता है। यह स्वीट न केवल स्वादिष्ट है बल्कि बनाने में भी आसान है। आप इसे पराठे, पूरी या रोटी के साथ चुन सकते हैं। इसके साथ दावत का अलग ही मजा होगा। आप यूं तो घर में अलग-अलग चीजों के हलवे खाते रहते हैं, लेकिन इस बार कश्मीरी हलवा (Kashmiri Halwa) बनाकर देखें। इसे जो भी खाएगा वह उंगलिया चाटता रह जाएगा। वैसे तो इसका मजा कभी भी लिया जा सकता है, लेकिन खास अवसरों पर यह अलग ही रौनक ला देगा।
कश्मीरी हलवा (Kashmiri Halwa) बनाने की सामग्री
1 कप ओट्स
1/2 कप चीनी
2 कप दूध
4 टी स्पून देसी घी
1 टी स्पून हरी इलायची पाउडर
केसर
काजू, बादाम और किशमिश
कश्मीरी हलवा (Kashmiri Halwa) बनाने की सामग्री विधि
– एक नॉनस्टिक पैन में 2-3 छोटे चम्मच घी डालें और ओट्स को धीमी आंच पर रंग बदलने तक फ्राई करें।
– एक पैन में दूध और चीनी को उबाल आने तक पकाएं।
– एक बार जब दूध पूरी तरह उबल जाए तो इसमें फ्राई किया हुआ ओट्स डालें और लगातार चलाएं।
– इसके बाद इसमें इलायची पाउडर और बचा हुआ घी डालें।
– इसमें अब केसर डालें। इसे तब तक चलाएं जब तक कि किनारों में इसका फर्क न दिखाई देने लगे।
– आंच से उतार लें और इसे फ्राइड काजू और किशमिश से गार्निश करें। गरमागरम कश्मीरी हलवा (Kashmiri Halwa) सर्व करें।
