Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Realme की ऐनिवर्सरी सेल आज से शुरू, सस्ते दाम में फोन खरीदने का शानदार मौका

Realme

Realme Narzo 60 Series

Realme की 5th ऐनिवर्सरी सेल 23 अगस्त से शुरू होने वाली है। इस सेल में आप कंपनी की लेटेस्ट Realme Narzo 60 Series और Realme Narzo N55 को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह सेल दोपहर 12 बजे से अमेजन और realme.com पर शुरू होगी। 29 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में आप रियलमी के फोन्स को MRP के काफी सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं। खास बात है कि सेल में स्मार्टफोन्स को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Realme नारजो 60 5G सीरीज

Realme नारजो 60 5G की शुरुआती कीमत 5th ऐनिवर्सरी सेल में 17,999 रुपये हो गई है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये की छूट और कॉइन डिडक्शन के साथ खरीद सकते हैं। नारजो 60 प्रो 5G की करें तो यह फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। सेल में इसे 1500 रुपये और कॉइन डिडक्शन के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन के बेस वेरिएंट पर 1 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। इस ऑफर के साथ फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये हो जाती है।

फीचर्स के मामले में नारजो 60 सीरीज के फोन जबर्दस्त हैं। इनमें कंपनी 100 मेगापिक्सल तक का कैमरा ऑफर कर रही हैं। फोन के प्रो वेरिएंट में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले लगा है। वहीं, इसके वनीला वेरिएंट में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। रियलमी के इन डिवाइसेज में आपको दमदार बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

Realme नारजो N55

Realme का यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। 29 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में आप इस फोन को 750 से 1,000 रुपये तक के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन में 6.72 इंच के फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दे रही है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Exit mobile version