लखनऊ। महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर शनिवार सुबह 10:58 बजे हजरतगंज चौराहे पर अलर्ट जारी करते ही सभी ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिए गए।
चौराहे की ओर आने वाले वाहनों को रोक दिया गया। इसके बाद तेज आवाज में करीब एक मिनट तक सायरन बजाकर बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।
शनिवार को महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर चौराहे पर खड़े सिविल डिफेंस के लोगों और पुलिस कर्मियों ने दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अशोक मार्ग, विधानसभा मार्ग, राजभवन रोड और महात्मा गांधी मार्ग से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया। करीब 11:02 पर पुन: क्लीयरेंस सायरन दिया गया।
कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना जांच रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी
जिसके बाद ट्रैफिक सिग्नल की लाइट जली और यातायात का संचालन शुरू किया गया। दो मिनट के लिए यातायात संचालन रोके जाने के कारण चौतरफा वाहनों की ल बी कतारें लग गई। इस दौरान सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन आरएन बोस इसके अलावा आशीष कपूर, आरजे भारती, सुनील कुमार कर्मचंदानी, राधा और रवि व अन्य लोग मौजूद रहें।