Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि: पीएम को देख रो पड़े चिराग, ढाढस बंधाते दिखे मोदी,देखें VIDEO

रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि Tribute to Ram Vilas Paswan

रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने दुखी परिवार को विपत्ति की घड़ी में धैर्य बनाए रखने का ढाढस बंधाया।

करीना कपूर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को विश करने के लिए अपनी गर्ल स्क्वॉड के साथ तस्वीर की शेयर

पीएम मोदी जब वहां पहुंचे तब रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी वहां मौजूद थे। जैसे ही पीएम मोदी ने पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित की और परिवार के लोगों को सांत्वना देने आगे बढ़े तो चिराग पासवान ने पहले तो पीएम के सामने हाथ जोड़े, लेकिन अगले ही पल वह रोने लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने चिराग को सांत्वना दी और चिराग की पीठ पर तब तक हाथ सहलाते रहे जब तक चिराग ने खुद को कंट्रोल नहीं कर लिया।

बता दें कि रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया था। रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दोपहर बाद बजे पटना लाया गया और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। 10 अक्टूबर यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पटना में ही किया जाएगा।

विश्व खाद्य कार्यक्रम को मिलेगा वर्ष 2020 का नोबेल शांति पुरस्कार

बता दें कि मोदी कैबिनेट में उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामविलास पासवान की सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी और दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में उनके दिल का ऑपरेशन 3 अक्टूबर को देर रात किया गया था। वह 24 अगस्त के बाद से ही लगातार परेशानी में थे और पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।

Exit mobile version