छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सली हमले में शहीद हुए बबलू राम्भा को आज सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन परिसर में श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीजापुर जिले में हुई कल हुई मुठभेड़ के बाद देर शाम जवान का शव एयरलिफ्ट कर जगदलपुर लाया गया। रात में शव का पोस्टमार्टम किया गया।
नायडू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह झाला के निधन पर जताया शोक
सुबह शहीद जवान को नया बस स्टैंड स्थित सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन परिसर में पुलिस अधीक्षक दीपक झा, विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू और बटालियन के कमांडेंट और साथी जवानों ने श्रद्धांजलि दी। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उसके पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए वाहन तक ले जाया गया। उसके शव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया है। रायपुर से हवाई मार्ग के द्वारा शहीद जवान का शव को असम भेजा जाएगा। शहीद बबलू राम्भा असम के रहने वाले थे।