श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लाल चौक (Lal Chaowk) स्थित क्लॉक टावर गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज (Tricolour) फहराया गया है। श्रीनगर में इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम शेर-ए-कश्मीर में आयोजित किया गया है। वहीं, जम्मू में एमए स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस के चलते प्रदेशभर में सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वर्दीधारी पूरी तैयारी में हैं। जमीन से आसमान तक देशविरोधी तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
सीएम धामी ने सीएम आवास और भाजपा कार्यालय में फहराया तिरंगा
एमए स्टेडियम और इसके आसपास पुलिस ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहर के सभी संवेदनशील स्थलों और इलाकों में भी ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों की जगह-जगह तैनाती की गई है।