Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विवाहिता को ले जाने की कोशिश, विरोध करने पर झोंका फायर

revolver

revolver

बागपत। नैथला गांव में मायके से विवाहिता को पति ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जबरन ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपित पति ने फायर (Fired) झोंका दिया। ग्रामीणों ने आरोपित पति समेत दो व्यक्तियों को पकड़कर धुनाई कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपितों की कार से एक तमंचा बरामद हुआ, जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गये।

ग्राम नैथला निवासी कर्मचंद त्यागी ने शनिवार को बताया कि उनकी बेटी स्वाति की शादी पांच फरवरी 2016 को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना के युवक निशांत त्यागी के साथ हुई थी। स्वाति के ससुरालीजन दिए गए दहेज से खुश नहीं हैं। दहेज की खातिर स्वाति को प्रताड़ित करते हैं।

निशांत त्यागी नशा करता है। आरोप है कि गत 10 मार्च को स्वाति की पिटाई की और फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया गया था, किसी तरह स्वाति की जान बची थी। जानकारी मिलने पर स्वाति को उसके ससुराल वाले उसे ले आए थे।

आरोप है कि निशांत त्यागी अपने तीन साथियों के साथ 18 मार्च को कार से घर पर आया, जो स्वाति को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे। इस दौरान तमंचे से फायर किया। शोर शराबा होने पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये, जिनकी मदद से आरोपित निशांत त्यागी व उसके साथी बिट्टू को पकड़ लिया गया।

जबकि दो आरोपित भागने में कामयाब हो गए। आरोपितों की कार से एक तमंचा बरामद हुआ, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया। उधर कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि पति-पत्नी का विवाद चल रहा है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version