कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जॉयनगर क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस नेता अध्यक्ष सैफुद्दीन लस्कर की उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना पर हिंसक प्रतिक्रिया में गुस्साई भीड़ ने हत्यारा होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी।
उन्होंने बताया कि भीड़ को शांत करने और स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा। क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।