राज्य ब्यूरो। लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल के मुख्य सचेतक तथा सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि यह राज्य का मामला है तथा संविधान के अनुसार केंद्र इन्हें कैसे तलब कर सकता है? दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक काफिले पर हमले के दौरान तैनात तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र ने सेंट्रल डेपुटेशन पर बुलाया है
बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को हुए हमले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी है। दूसरी ओर, इस मामले में गृह मंत्रालय ने बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय और डीजीपी वीरेंद्र को तलब किया है।
गोंडा में किसान पद यात्रा को इजाजत नहीं, सपा के पूर्व मंत्री हाउस अरेस्ट
बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र की ओर से राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल के मुख्य सचेतक तथा सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि यह राज्य का मामला है तथा संविधान के अनुसार केंद्र इन्हें कैसे तलब कर सकता है?
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एनकाउंटर, पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया
दोनों अधिकारियों को 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे दिल्ली में हाजिर होने को कहा गया है। इधर, राज्य के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर 14 को दोनों अधिकारियों के हाजिर होने पर असमर्थता जताई है। बंगाल के राज्यपाल द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद केंद्र ने मुख्य सचिव व डीजीपी को तलब किया है। राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में नड्डा पर हुए हमले के लिए राज्य पुलिस की निष्क्रियता को कारण बताया है।