मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दूसरी महिला से निकाह के चक्कर में पति ने पत्नी को तीन तलाक (Triple talaq ) दे दिया और इसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच में जुटी है।
लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर निवासी दरख्शा ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 10 साल पहले नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर निवासी जिशान से हुआ था। निकाह के बाद से ही उससे दहेज मांगा जा रहा था। उसके भाई ने कर्ज लेकर 40 हजार रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते रहे।
महिला ने पुलिस को बताया कि अब उसका पति दिल्ली निवासी एक महिला से निकाह करने के चक्कर में है। पति ने उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया। 28 अगस्त को बहनोई के समझाने पर पति उसे अपने घर ले गया। घर आने पर आरोपित दिल्ली निवासी अपनी प्रेमिका को भी ससुराल ले आया।
अब पति कह रहा है कि उसने दिल्ली निवासी महिला से निकाह कर लिया है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक (Triple talaq ) देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।