हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) हरिद्वार संसदीय क्षेत्र (Haridwar Lok Sabha Seat) से भाजपा के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार रुड़की (Roorkee) पहुंचे। जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही जमकर फूल बरसाए।
कार्यकर्ता सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में नारसन बार्डर पर उनके इंतजार में खडे़ थे। जैसे ही त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat ) का काफिला नारसन बॉर्डर पर पहुंचा, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं और जय श्री राम के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकालते हुए देहरादून की ओर बढ़े। इस दौरान नारसन बार्डर से लेकर हरिद्वार के बीच पूरे रास्ते पर जगह-जगह खड़े समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
बुद्ध की धरा को मुख्यमंत्री योगी ने दिया 1885 करोड़ की 551 विकास परियोजनाओं का उपहार
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर सभी सीटों पर जीत पक्की करेंगे इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, सुनील कुमार गोयल, आशीष पंडित, नवीन शर्मा, गिरीश त्यागी, नसीम अहमद, अनिरुद्ध गुप्ता, विनोद शर्मा, रितेश पंवार, अशोक कुमार समेत महिला मोर्चा की तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।