नई दिल्ली| बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फिल्मों के अलावा अन्य मुद्दों पर भी लगतार अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। हाल ही में नेपोटिज्म को लेकर अनुराग कश्यप का कंगना रनौत के साथ जबरदस्त ट्विटर वॉर हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए। इस बीच एक ट्रोलर ने अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ को लेकर उन पर गंदा कमेंट कर दिया, जिस पर अनुराग ने ऐसा जवाब दिया कि ट्रोलर की बोलती बंद हो गई।
कोरोना से बचने के लिए ‘भाकरवड़ी’ के सेट को बना डाला घर
ट्रोलर ने अनुराग की एक्स वाइफ को लेकर ट्वीट किया, ‘एक बीवी नहीं संभली चले हैं ज्ञान बांटने’। इस ट्वीट पर अनुराग ने भी यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया। अनुराग ने लिखा, ”औरतों को सम्भालना नहीं पड़ता, वो खुद को सम्भल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे खानदान को भी जब नहीं जमा वो चली गई, गुलाम नहीं थी कि मैं बांध के रखता। बाकी आप का माहौल ठीक है ना?”
इससे पहले अनुराग ने कंगना को लेकर कई ट्वीट किए थे। उन्होंने लिखा, ‘कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म पर आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थी, लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज के बिल्कुल बाद का है।’
‘बिग बॉस 12’ की जसलीन मथारू जल्द ही लेंगी ब्वॉयफ्रेंड संग 7 फेरे
सक्सेस और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो इनसाइड हो या फिर आउटसाइडर। ‘मुझसे सीखिए’, ‘मेरे जैसा बनिए’, यह बात मैंने 2015 से पहले उसके मुंह से कभी नहीं सुनी। और तब से अब तक बात यहां आ पहुंची हैं, जो मेरे साथ नहीं है वो सब मतलबी और चापलूस हैं।”