नई दिल्ली| सुहाना खान को लोग उनके रंग को लेकर ट्रोल करते रहे हैं। उन्हें भद्दे कॉमेंट्स लिखकर भेजते रहे हैं। इसी बीच उन्होंने जब इन ट्रोल्स को एक पोस्ट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया तो ट्रोलर्स के लपेटे में उनके पिता शाहरुख खान भी आ गए। ट्रोल्स ने उन्हें पाखंडी का टैग देते हुए पूछा कि एक ओर आप स्किन कलर को लेकर लिख रही हैं।
प्रेग्नेंसी में भी दुबली होने पर ट्रोल करने वालों को टीजे सिद्धू ने जमकर लगाई फटकार
दूसरी ओर आपके पिता फेयरनेस क्रीम का ऐड कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “मैं पूरी तरह से सुहाना खान से सहमत हूं। स्किन कलर को लेकर जो बातें बनती हैं उसपर उन्होंने जो आवाज उठाई है, वह सही है। लेकिन मुझे लगता है कि इसे खत्म करने की शुरुआत उन्हें अपने घर से करनी चाहिए। आप लोगों को पूरे तरीके से जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती हैं, जब आपके पिता ही गोरे होने के भाव को सालों से प्रमोट कर रहे हैं।”
वहीं, एक और यूजर लिखती हैं, “सुहाना खान, आपने खूब कहा कि डार्क स्किन होना कोई शर्मिंदगी की बात नहीं, बल्कि अपने आप में एक खूबसूरत चीज है। लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि एक ऐसा ही नोट आपको अपने पिता के लिए लिखना चाहिए? वही तो हैं जो गोरे होने वाले उत्पादों को प्रमोट करते हैं। जिसकी आप पूजा करते हैं उसे आम जीवन में ढालने की पहले कोशिश करें।”
बता दें कि सुहाना की फोटोज पर कुछ यूजर्स ने उनके कलर को लेकर भद्दे कमेंट्स किए थे, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को जवाब दिया था। इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ कुछ कॉमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे, जिसमें उन्हें काली और बदसूरत कहा गया था। सुहाना खान ने पोस्ट में बताया कि यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं। मैंने सोचा कि उन्हें कुछ बता दूं। ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं। काली शब्द का इस्तेमाल एक महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है, जिसका कलर डार्क होता है।