Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विदेश में पैसा भेजने में हो रही है परेशानी, तो इस एप की ले मदद

Axis Mobile App

Axis Mobile App

एक्सिस बैंक ने सोमवार को कहा कि उसके ग्राहक अपने मोबाइल एप के जरिए 100 से अधिक करेंसी में विदेश धन भेज सकते हैं। बैंक ने एक्सिस मोबाइल ऐप पर सैंड मनी अब्रॉड फीचर जोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके जरिए ग्राहक दो चरण की प्रक्रिया के जरिए धन भेज सकते हैं।

एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा कि ग्राहक शाखाओं में गए बिना 100 से अधिक विभिन्न करेंसी में विदेश धन भेज सकते हैं। प्रत्येक लेनदेन में शिक्षा शुल्क के भुगतान, परिवार को धन भेजने, स्वास्थ्य संबंधी खर्च जैसे विभिन्न उद्देश्य के लिए 25,000 डॉलर तक भेजा जा सकता है।

इस बड़े बैंक पर सेबी ने लगाया 25 करोड़ रूपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला

एक्सिस बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख (निजी बैंकिंग और तृतीय पक्ष उत्पाद) सतीश कृष्णमूर्ति ने कहा, विदेशी मुद्रा लेनदेन को आमतौर पर जटिल लेनदेन के रूप में देखा जाता है, जिसमें लंबी कागजी कार्रवाई शामिल होती है।

हालांकि, इस धारण के विपरीत ज्यादातर मामलों में यह घरेलू लेनदेन जितना सरल है। बाधा रहित और सरल प्रक्रिया की पेशकश करके हमारे मोबाइल ऐप ने इसे साबित किया है।

Exit mobile version