Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईब्रो की खुजली हो जाएगी गायब, इन नुस्खों को करें ट्राई

Eyebrows

Eyebrows Itching

कई महिलाओं को आईब्रो (Eyebrows) पर खुजली की दिक्कत रहती है। इसके साथ रैशेज हो जाते है।इसकी वजह से आइब्रो झड़ने लगती है। अगर आपको अक्सर यह दिक्कत रहती है तो किसी स्किन एक्सपर्ट से जरुर संपर्क करें। आमतौर पर सर्दियों में स्किन के डाई होने की वजह से आईब्रोज में खुजली हो सकती है जो आम बात है।

इसके आइब्रो (Eyebrows) में डैंड्रफ या सोरायसिस के कारण भी आइब्रो में खुजली हो सकती है। अगर यह खुजली लगातार बनी है तो स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरुर लें। अगर ये खुजली सामान्य है, तो आप कुछ घरेलू चीजों इससे छुटकारा पा सकते है।

आईब्रो (Eyebrows) की खुजली से आराम पाने के लिए आईब्रो पर मॉइस्चराइजर लगा लें। क्योंकि कभी कभी आईब्रो पर ड्राईनेस की वजह से रुसी या परत पड़ जाती है जिसकी वजह से खुजली होने लगती है। ऐसे में मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन हाइड्रेट हो जाएगी और खुजली में आराम मिलेगा।

एक चम्मच जैतून के तेल में टी ट्री एसेंशियल ऑयल की एक बूंद मिलाएं और इससे अपनी आईब्रो पर मालिश करें। ये खुजली को कम करेगा और खुजली पैदा करने वाले किसी भी फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन को मिटा देगा। एक वक्त में एसेंशियल ऑयल की एक या दो बूंदों से ज्यादा का उपयोग न करें।

डैंड्रफ या डेड स्किन सेल्स के कारण आईब्रो में खुजली हो सकती है। मृत कोशिकाओं को खत्म करने और सूजन को कम करने के लिए आप नींबू के रस को एक्सफोलिएंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exit mobile version