Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाखों के कर्ज से परेशान किसान ने ट्रेन से काटकर दे दी जान

Farmer dies after being hit by train

hit by train

कर्ज से परेशान किसान ने ट्रेन से कटकर जान दी

बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के र्तुा गांव के मजरा बगलन पुरवा में कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने रविवार को ट्रेन से कटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

बदौसा थाना की पुलिस ने सोमवार को बताया कि र्तुा गांव के मजरा बगलन पुरवा के रहने वाले किसान पप्पू उर्फ गंगा प्रसाद (48) रविवार को शांतिधाम स्कूल के पास संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृत किसान के भाई फूलचंद्र के हवाले से पुलिस ने बताया कि करीब छह माह पहले उसकी पत्नी सीमा की गुर्दे की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। उसके इलाज के लिए उसने अपना ई-रिक्शा भी बेच दिया था, जिससे वह घर खर्च भी नहीं निकाल पा रहा था।

शाही स्नान की सफलता के लिए सीएम तीरथ ने जताया आभार

फूलचंद्र ने पुलिस को बताया कि पप्पू बटाई पर कृषि भूमि पर खेती कर रहा था लेकिन फसल अच्छी नहीं हुई। चार साल पहले उसने किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे वह वापस नहीं कर पाया था।

पुलिस ने बताया कि मृत किसान की दो बेटियों रचना और सीमा की 29 मई को शादी तय है। घर में आर्थिक तंगी भी थी, संभवत: कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की होगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version